समस्तीपुर में गैस एजेंसी के गोदाम में लूटपाट के दौरान फायरिंग, मैनेजर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी में गिरीश गैस एजेंसी के गोदाम पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोदाम के मैनेजर को गोली मार दी। उसकी पहचान संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है।

फायरिंग के बाद मैनेजर को घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। घायल को शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।