February 8, 2025

भागलपुर में आपसी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग व बमबाजी, चार लोग घायल

भागलपुर । लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों में हुए बमबाजी व फायरिंग में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।। मंगलवार की रात कुख्यात अपराधी अजय यादव आधा दर्जन गुर्गों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष की जमीन पर बैठकर शराब पार्टी कर रहा था।

इसी दौरान वहां दूसरे पक्ष दो युवक आए और अजय यादव का विरोध करने लगे। दोनों पक्ष में विवाद होने लगा और देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग और बमबाजी होने लगी। इसमें दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

चार दिन पहले लोदीपुर थाने की पुलिस ने बसंतपुर के मंदिर के पीछे विदेशी शराब बड़ी खेप बरामद की थी। इसके बाद अपराधी अजय यादव को ऐसा लगता था कि उसके विरोधी सोनू और पिंटू यादव ने ही पुलिस से मुखबिरी की थी। इसके बाद से वह सोनू और पिंटू की तलाश में था। मंगलवार की देर रात इसी रंजिश में दोनों पक्षों में भिड़ंत हुई। घटना में सोनू और पिंटू समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोदीपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ साह ने बताया कि इन लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में पूर्व में हुए विवाद को लेकर भिड़ंत हुई है। बमबाजी में चार लोग घायल हो गए। इस मामले में अजय यादव के भाई संजीव यादव समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। संजीव यादव का पुराना इतिहास रहा है। अजय यादव भी कुख्यात अपराधी है। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed