फायरिंग का आरोपी कुख्यात बादशाह पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ । फुलवारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर महत्वाना इलाके से सोमवार की देर रात एक बदमाश को टोका तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ व तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और दो गोली मिली।

पुलिस टीम बदमाश को लेकर थाना ले आई। एसएचओ आर रहमान ने बताया कि तासिफ उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया गया है व उसके पास से एक पिस्टल व दो गोली मिला है। गिरफ्तार तासिफ उर्फ बादशाह चांदनगर में शराब कारोबारी मोनू पर फायरिंग के मामले में आरोपित था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी।