पटना में दो गुटों में आपसी वर्चस्व में गोलीबारी; महिला समेत एक छात्र को लगी गोली, अनुसंधान में जुटी पुलिस
फुलवारीशरीफ (अजीत)। राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत ढेलवा गांव के पास स्थित ज्योतिष बाबा पथ में शनिवार की देर शाम अचानक आपसी वर्चस्व में दो गुटों के बदमाशों के बीच गोलियां तड़तड़ाने लगी। हालांकि गोलीबारी का शिकार दो राहगीर हो गये। अचानक बाजार में गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गोलीबारी करने वाले बदमाश फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने देखा सड़क पर एक महिला और एक छात्र गोली लगने से घायल होकर तड़प रहे थे। आनन-फानन लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए । महिला गोली के बाएं जांघ में लगी है जबकि छात्र को गोली उसके बाएं हाथ में लगा है। मामले की सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। इस गोलीबारी में घायल अभय राज और महिला नीलू देवी भी स्थानीय इलाके की ही रहने वाली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला पूजा करने जा रहे थे तभी उसे गोली लग गई जबकि अभय राज छात्र है वह किसी काम से बाजार से गुजर रहा था तो उसे गोली लग गई। सूत्रों के मुताबिक सोरंगपुर निवासी विकास और विग्रहपुर निवासी सूरज के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई। बताया जाता है कि आसपास के रहने वाले दो बदमाशों के गुटों के बीच बकाए रुपए को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। शनिवार की शाम अचानक ज्योतिष बाबा पथ रामकृष्णानगर ढेलवा इलाके में गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी में दो राहगीरों को गोली लगी जिसमें एक महिला और एक छात्र हैं। गोलीबारी के बाद भीड़ भाड़ में हथियार चमका के अपराधी भागने में कामयाब हो गए। वहीं घायल महिला नीलू देवी और जख्मी छात्र अभय राज दोनों ही आसपास के इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं लोगों ने बताया कि घायल महिला नीलू देवी पूजा करने जा रही थी जब उसे गोली पैर में लगी और छात्र किसी काम से बाजार गया था जब उसे बाए हाथ में गोली लग गई। बहरहाल मौके पर पहुंची रामकृष्ण नगर थाना पुलिस गोलीबारी के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।
वही पटना में शनिवार को पटना के एसएसपी पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे उसी समय राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ढेलवा के पास ज्योतिष बाबा पथ में स्थानीय बदमाशों ने आपसी वर्चस्व में कई राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चला कर दो राहगीरों को घायल कर दिया । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के इलाके के रहने वाले 2 बदमाशों के गिरोह के लोग अक्सर इस इलाके में हथियार और तलवार आदि के साथ घूमते हैं । जहां तहां बैठकर नशा करते हैं और बैठकबाजी करके अक्सर रंगदारी वसूलते हैं। पुलिस को स्थानीय लोगों ने स्पष्ट कहा कि बदमाशों ने रंगदारी वसूलने को लेकर ही गोलीबारी की लेकिन कोई उनके डर से कुछ बोलने को तैयार नहीं है। राम कृष्णा नगर थाना अध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि आपसी वर्चस्व और रंगदारी जमाने के चलते इलाके में गोलीबारी हुई है जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।