December 22, 2024

मुजफ्फरपुर : SSP कार्यालय में लगी भीषण आग; कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने पाया काबू, सैकड़ों फाइल जलकर राख

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की SSP कार्यालय में अचानक आग लग गई। वही आनन-फानन में दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कार्यालय में रखे सैकड़ों फाइल भी जलकर राख हो गए। मिली जानकरी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह SSP कार्यालय में अचानक आग लग गई। वही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। आनन-फानन में दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, कार्यालय के कई शाखाओं में रखे सैकड़ों फाइल जलकर राख हो गए। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही SSP, SP और अन्य वरीय अधिकरी भी मौके पर पहुंचे। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिसकर्मी बचे हुए फाइल और कागजात को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन ऑफिसर बिनय प्रसाद सिंह ने बताया कि SSP कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी। हमलोग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। सैकड़ों फाइल जलकर राख हो गए है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed