December 24, 2024

पटना में सिलेंडर ब्लास्ट से निजी हॉस्टल में लगी आग, मची अफरा तफरी

पटना। बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इस समय गर्मी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। गर्मी के कारण सुबह 7:00 के बाद ही लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान कर रखा है। वही इस भीषण गर्मी में बिहार के अलग-अलग जिलों से आग लगने की खबरें भी सामने आती रहती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पटना के एक निजी हॉस्टल में अगलगी की घटना सामने आई। वही अगलगी के क्रम में दो सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित श्रीकृष्णा अपार्टमेंट के पीछे लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के हॉस्टल का है। जहां अगलगी की घटना शुक्रवार को हुआ है। अगलगी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचे आग बुझाने के प्रयास में जुटी रही। बताया जा रहा है कि अगलगी के दौरान हॉस्टल से दो बार धमाके की भी आवाज आई है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से हॉस्टल में आग लगी है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो अगलगी के दौरान हॉस्टल के अंदर से धमाके की आवाज आई जिससे आग ने और भी भयावह रूप ले लिया है। आग की लपटे ऊपर आसमान में उड़ती हुई दिखाई दी। जिसके कारण घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। वही काफी कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस घटना से किसी व्यक्ति की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन इस घटना के बाद हॉस्टल में काफी बड़ा नुकसान हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है हालांकि गर्मी के मौसम में विभाग भी हॉस्टल और शैक्षणिक संस्थाओं को यह निर्देश देता है कि वह अपने संस्थान में एक बार फायर ऑडिट जरूर करवा ले लेकिन लापरवाही के कारण गर्मी के मौसम में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed