पटना सिटी में कागज के गोदाम में अचानक लगी आग, 10 लाख का सामान जलकर राख
पटना। पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र में कागज के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है। करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। घटना करमाली चेक मोहल्ले की। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि 10 दिन पहले भी इसी गोदाम में आग लगने की घटना हुई थी। आज यहां काम करने वाले मजदूर शेड के नीचे बैठकर बेल्डिंग का काम कर रहे थे। इस बीच बेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। मौके पर मौजूद मजदूरों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर आग बुझाने की भी कोशिश की थी। फिलहाल काबू पा लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।