PATNA : अनीसाबाद कचरा टाल में आग लगने से हड़कंप, कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पटना। अनीसाबाद स्थित बाईपास के पास कचरा टाल में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास रिहायशी इलाका है। महज 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है। अगर एक चिंगारी भी उसके आसपास पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। अग्नि दस्ते के कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। सूचना मिलने के बाद अग्नि दस्ते की बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची। तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां पर आग लगने की घटना हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी है। हालांकि की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, इस संबंध में जब गर्दनीबाग थाना प्रभारी से पूछा गया तो, उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी।

You may have missed