दानापुर के आरपीएस मोड़ के पास अपार्टमेंट के फ्लैट में सिलेंडर फटने से लगी आग, मां-बेटे की मौत
पटना : राजधानी के पटना के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि घटना दानापुर के आरपीएस मोड़ के पास स्थित सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट में सोमवार की सुबह अचानक फ्लैट मेें आग लग गई। आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग बुझाने में जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि जिस फ्लैट में आग लगी है उसमें बबन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते थे। घर में रखे सिलेंडर फटने से आग लगी जिसकी चपेट में आने से बबन शर्मा की एक बेटी व नाती बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया लेकिन वहां दोनों की मौत हो गई। इधर, फ्लैट में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है। मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है जो मामले की जांच कर रही है।