December 12, 2024

कदमकुंआ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड में पाया काबू

पटना। कदमकुंआ थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी स्ट्रीट लेन में सुनील कुमार चंचल के मकान में देर रात सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खिड़की, दरवाजे तोड़कर दमकल कर्मी अंदर घुसे। पड़ोसी पदमा कुमारी ने बताया कि सुनील चंचल के घर में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है। उनकी पत्नी खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस खत्म हो गया, सिलिंडर बदला गया, जिसमें रिसाव के चलते ब्लास्ट हो गया। सुनील चंचल दवा का कारोबार करते हैं। GM रोड में उनकी दुकान है। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के बाद सभी लोग दौड़कर बाहर आ गए। सामान का काफी नुकसान हुआ है। इस अगलगी की घटना में आग बुझाने आए दमकल कर्मियों के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आग बुझाने के दौरान ही बिजली की सप्लाई बगल की बिल्डिंग में दे दी गई। बाद में अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ने बिजली विभाग में फोन कर के सप्लाई कट कराया। कई लोग दो सिलेंडर फटने की बात कह रहे हैं, जो पूरी तरह से अफवाह है। बगल में ही एक करीबी के घर पर आए थे। इसी दौरान तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। हमलोग भागकर आए और देखा की पहले तल्ले से आग की लपटें उठ रही हैं। हमलों ने अपने स्तर से भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed