गर्दनीबाग में रूम हीटर से घर में लगी भीषण आग; 8 लाख का सामान जला, 2 बच्चों की बची जान
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2024/02/07-3.jpg)
पटना। राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलीपुर में शनिवार की सुबह हीटर की ताप से घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि कमरा और बरामदा को अपनी चपेट में ले लिया। इससे टीवी, एसी सहित लगभग 8 लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया। कमरे में सो रहे दो बच्चों को किसी तरह आग से बचाकर बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग थाना और अग्निशमन दस्ते की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की पुष्टि करते हुए फायर ब्रिगेड टीम के पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है। अलीपुर बी-15 में सैफ रहमान अपने परिवार और बच्चों के साथ रहते हैं। सैफ रहमान स्टॉक मार्केटिंग में ट्रेडिंग का काम किया करते हैं। शनिवार की सुबह अपने कमरे में हीटर जलाकर वे शौचालय गए थे। सैफ रहमान ने बताया कि इस दौरान हीटर सोफा सेट पर गिर गया। हीटर की ताप से सोफा सेट में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गई। पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। सैफ रहमान कमरे में पहुंचे तो आग की लपटें देखते ही सो रहे दोनों बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद पूरे मोहल्ले के लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना गर्दनीबाग थाना और अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना पाकर फायरब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। फिर आग पर काबू पाया। इस बीच घर में रखे गए करीब 8 लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)