पटना के तिब्बी कॉलेज में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
पटना। राजधानी पटना से है जहां कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत तिब्बी कॉलेज में आग लग गई है। आगलगी की इस घटना से कॉलेज में अफरातफरी मच गई है। जानकारी के मुताबिक आग कॉलेज में लगे एसी में लगी है, जिससे हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां कॉलेज परिसर पहुंची हैं। जानकारी के मुताबिक कॉलेज में लगे एसी के बिजली वायरिंग में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मी प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों ही पटना के पाल होटल में भी अगलगी की घटना हुई थी जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हाल के दिनों में पटना में अगलगी की कई घटना हुई है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के एसी की वायरिंग में आग लगी और उसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कॉलेज में चारों तरफ धुआं फैल गया। बाद में फायर बिग्रेड की मदद आग पर काबू पाया गया।