September 8, 2024

पटना में शॉर्ट सर्किट से एसबीआई एटीएम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

पटना। पटना के बेउर थाना क्षेत्र के आयुषी रोड में मंगलवार की सुबह अचानक एसबीआई के एक एटीएम में आग लग गयी। आग की लपटें जल्द ही तेज होती चली गयी। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले कुछ लोगों ने इसकी सूचना बेउर थाने को दी। सूचना मिलते ही बेउर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच एटीएम आग की चपेट में आने से पूरी तरह नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि एटीएम के अंदर पैसे कितने सुरक्षित हैं। यह अभी बताने में बेउर थाने की पुलिस पूरी तरह असमर्थ है। पुलिस का यह मानना है कि एसबीआई के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। मौके पर पहुंचने के बाद ही नुकसान का आंकड़ा लगाया जा सकता है। आसपास के लोगों ने बताया कि एसबीआई एटीएम काफी रिहायशी इलाके में है। इसके अलावा यहां कुछ दूरी पर इंडियन ऑयल का बड़ा डिपो है। आसपास के लोगों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में देर होती तो आग का रूप विकराल हो सकता था। बड़े पैमाने पर यहां हादसा होने की संभावना हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो एटीएम पूरी तरह धू-धू कर जल रही थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed