पटना में शोरूम के पास खड़ी कार मे अचानक लगी आग, चार युवकों ने कूदकर बचाई जान
पटना। बाईपास थाना क्षेत्र के महिंद्रा शोरूम के नजदीक शनिवार देर रात सड़क पर चल रही एक कार में आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार चार युवक किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। इस बीच कार पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही बाईपास थाने की पुलिस ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में चार युवक सवार थे। इसमें कृष्ण मोहन सिंह, शुभम कुमार, मुकुल कुमार, शशि रंजन थे। सभी पटना से बैकठपुर अपने घर लौट रहे थे। कार में सवार युवक कृष्णामोहन सिंह ने बताया कि अचानक पैजावा के पास पहुंचने के बाद कार का वाइपर खुद से चलने लगी। उन्होंने ब्रेक लगाने की कोशिश की। लेकिन, ब्रेक काम करना बंद कर दिया। कार के आगे से तेजी से धुआं उठने लगा। किसी तरह सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी की। इसके बाद सीट बेल्ट निकालकर कार से बाहर निकले। आंखों के सामने ही कार धू-धू कर जलने लगी। उन्होंने बताया कि कार में रखे गए मोबाइल, कागजात समेत कई सामान जलकर नष्ट हो गया।