पटना में लगी भीषण आग : पुलिस द्वारा जब्त कई गाड़ियों में जलकर खाक, दमकल टीम ने संभाली कमान
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर आ रही है, जहां सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। वही इस आगलगी घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वही स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची हैं। वहीं इसके बाद मकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। दरअसल, यह पूरा मामला सचिवालय थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां आर ब्लॉक व अटल पथ के पास पुलिस के द्वारा जब्त कर राखी गई कई गाड़ियां अचानक ही धू-धू कर जल उठी। वही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वही इस दौरान सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी इसी जानकारी फ़िलहाल नहीं मिल पायी है।