पटना : उदयपुर व लक्ष्मीटोला गांव के बीच गोलीबारी में उदयपुर के चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/gun-fire.jpg)
फुलवारी शरीफ (अजीत) । गौरीचक थाना क्षेत्र का उदयपुर गांव मंगलवार की देर रात हुई कई राउंड गोलीबारी से थर्रा उठा। पाइप चोरी की शिकायत करने पर लक्ष्मीटोला के दबंगों ने उदयपुर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों को घर में घुसकर गोली मार दी । इसमें चारों घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भेजा है। गोलीबारी की घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। वही मौके पर पहुंची पुलिस हालात को संभालने में जुटी है। ग्रामीणों के मुताबिक करीब दर्जन भर राउंड गोलीबारी हुई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बताया जाता है कि घायलों में सभी एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। घायलों के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पाइप चोरी के आरोपित को शिकायत किया गया तो लक्ष्मी टोला से हथियार से लैस होकर आए लोगों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। घायल लोगों के परिवार के एक सदस्य कमलेश गौरीचक थाना में मुंशी का काम करते हैं । हालांकि इस गोलीबारी में मुंशी को गोली नहीं लगी है।
बता दें कि गौरीचक थाना क्षेत्र के उदयपुर व लक्ष्मी टोला गांव आसपास में ही है। वहीं इस गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इसी गोलीबारी में उदयपुर के एक परिवार के चार लोगों को गोली लग गई जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई है। वही गांव में गोलीबारी करके हमलावर भाग खड़े हुए ।
इधर, आनन फानन सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मदद से गौरीचक थाना पुलिस ने गोली लगने से घायल चारों लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच भिजवाया । वहीं गोलीबारी की घटना से दो जातीय विशेष समुदाय में तनाव का माहौल हो गया है।
गौरीचक थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि पाइप चोरी की घटना को लेकर विवाद बढ़ गया जिसके बाद दो जातीय विशेष गुटों में गोलीबारी हुई है। इसमें एक पक्ष के चार लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्प्ताल भर्ती कराया गया है।