December 22, 2024

PATNA : संपतचक में आम चोरी के आरोपी रिटायर्ड डीएसपी पुत्र व देवर पर एफआईआर

  • हथियार बंद दबंगों ने मारपीट कर भगाया और जबरन तोड़ ले गए आम

फुलवारीशरीफ। संपतचक प्रखंड के भोगीपुर ग्राम मे वयोवृद्ध सुखदेव सिंह के बगीचे से आम चोरी के आरोप मे पूर्व से ही एक आपराधिक मामले मे हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहे सुधीर सिंह, रिटायर्ड डीएसपी पुत्र कान्तेश रंजन, रामरेश सिंह एवं महामुददी चक (राजेन्द्र नगर ) के अनिल कुमार पर गोपालपुर थाना मे एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इसकी पुष्टि गोपालपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने की है। इस मामले के पीड़ित शिकायतकर्ता व सुखदेव सिंह के जमीन पर किराएदार गिट्ट बालु (भवन निर्माण सामग्री) कारोबारी ई0 नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया है कि 29 मई को मेरे व्यवसायिक स्थल मे लगे आम के पेड से आम तोड़ने के बहाने नामजद लोग कुछ बडा कांड को अंजाम देने के फिराक मे थे, क्योंकि ये लोग को पता चल चुका था कि यहां पर मै और सुखदेव सिंह (95 वर्ष लगभग) ही हैं बाकि परिवार के लोग व्यक्तिगत कार्य से मुम्बई गये हैं। ई नीतीश ने आगे बताया है की वारदात के वक्त हम जान बचाकर नही भागते और वक्त पर पुलिस नही आती तो जान भी ले लेते क्योकि ये लोग हथियार से लैस थे। नीतीश ने गोपालपुर थाना में पुलिस को बताया है की सुधीर सिंह के द्वारा पुर्व मे भी रंगदारी व जान से मारने का धमकी मिलते रहा है। नामजद अभियुक्तयों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए। इन लोगो द्वारा पहले भी हथियार के साथ जानलेवा हमला व लुटपाट किया गया हैजिसका भी पहले से मामला दर्ज है। सुधीर सिंह हाईकोर्ट से जमानत पर हैं। कातेश रंजन व अनिल कुमार पर भी अपार्टमेन्ट के महिलाओ के साथ छेड़खनी एवं बदसलूकी का मामला दर्ज है और राम नरेश सिंह एस0 सी0-एस0 टी0 उत्पीडन के मामले मे न्यायालय से जमानत पर हैं।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed