PATNA के बहुत बड़े बिल्डर के खिलाफ अपहरण का एफआईआर-5 दिन के बाद भी अपहृत युवक बरामद नहीं
राजधानी पटना क्षेत्र में अपहरण का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है।अपहरण के इस मामले में प्राथमिक की राजधानी पटना के सबसे बड़े बिल्डरों में से एक नूतन कंस्ट्रक्शन के संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराई गई है।इस मामले में संजय सिंह के अलावे रण कौशल प्रताप सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है। घटना का संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के रॉयल ग्रीन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का एक साइट रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में थी।जहां कुमार कुंदन नाम का जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र का एक लड़का मुंशी का काम करता था।कुमार कुंदन के भाई कुमार चंदन ने गत 18 अक्टूबर को राम में कृष्ण नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।उसे फिर में कुंदन के भाई चंदन ने आरोप लगाया है कि उसका भाई कुंदन साइट पर मुंशी के रूप में तैनात था। जिसको वाइट फॉर्च्यूनर पर सवार नूतन कंस्ट्रक्शन के संजय सिंह तथा रण कौशल प्रताप सिंह एवं चार-पांच सरकारी बॉडीगार्ड समेत अन्य व्यक्ति अपहरण करके कहीं अन्यत्र ले गए।उसकी जान को खतरा है अभी तक इस मामले में अपहृत युवक कुंदन की बरामद की नहीं हुई है। इस संदर्भ में नूतन कंस्ट्रक्शन के संजय सिंह से भी उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया।पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।कुमार चंदन के शिकायत पर रामकृष्ण नगर थाना ने फिर संख्या 677/2023 दर्ज किया है।
इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा अपहृत युवक की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद राजधानी पटना की विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।एक तरफ तो राजधानी पटना के प्रसिद्ध बिल्डर तथा व्यवसायी संजय सिंह के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिक की दर्ज कराई जाती है। वहीं दूसरी तरफ एफआईआर के 5 दिन बीतने के उपरांत भी अपहृत युवक को पुलिस अब तक तलाश नहीं पाई है। यह आपराधिक वारदात अपने आप में राजधानी पटना के चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग के दावों की पोल खोलता है। जानकार सूत्रों के मुताबिक अपहरण के इस एफआईआर के बाद बिल्डर संजय सिंह के करीबी संजीव सिंह के तरफ से भी रामकृष्ण नगर थाना में कुख्यात अपराधी विकास सिंह तथा रॉयल ग्रीन इंफ्रा के राजीव नयन के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की मामला दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।लेकिन अपहरण के मामले में पहली बार पटना पुलिस का रवैया इतना सुस्त देखने को मिल रहा है।
Author-Ban Bihari