February 6, 2025

विवाहिता ने पति पर दूसरा विवाह करने का लगाया आरोप , थाने में दर्ज की FIR

फुलवारीशरीफ। एक विवाहिता ने पति पर ही दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया है। जब इस का विरोध किया तोपति ने मांसिक और शरेरिक प्रताडना देना शुरू कर दिया । इतने ही मेरा सारे गहनेऔर समान कोभी कब्जा कर लिया । इस संबध में पीडीता महिला एरम शाही नेबताया कि 10 जून 2013 को मेरा विवाह पटना के बाकर गंज निवासी मोइलियास अहमद केबेटे इम्तियाज अहमद से हुयी । शादी केकुछ दिन बाद पता चला कि मेरे पति मेरी शादी से पहले एक गैर मुस्लिम लडकी से शादी कर लिया । जब इसका विरोध किया तो पति बराबर मारपीट करता रहता है। वह शरेरिक और मांसिक प्रडताना देता था । पुलिस इस बिन्दुओ पर कर रही है।

You may have missed