नवादा में घर से एक परिवार की तीन महिलाओं का शव मिलने से हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवादा। बिहार के नवादा जिले के एक घर से गुरुवार सुबह एक ही परिवार की 3 महिलाओं के शव मिले हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों की पहचान शबाना खातून, मंजु खातून, अमना खातून के रूप में की गई है। मामला कौवाकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव का है। बताया जा रहा है कि तीनों में से एक टीचर थी, जो अपने मायके भलुआही गांव आई थी। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। घटना की जानकारी के बाद कौवाकोल पुलिस के साथ पकरीबरावां डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के शिक्षिका समेत तीन महिला की संदेहास्पद मौत हुई है। वहीं, मौके पर कौवाकोल थाने की पुलिस और पकरीबरावां के डीएसपी पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए। बताया जाता है कि मृतक की पहचान शबाना खातून, मंजु खातून और अफसना खातून, उर्फ राजू खातूनरूप में की गई है। तीनों एक ही परिवार के लोग हैं। अफसना खातून और शबाना खातून की मां मंजु खातून हैं। वहीं, अफसना खातून शिक्षिका हैं। घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं था। वहीं, घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है और इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस मामले की सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। तीनों महिला की मौत कैसे हुई है? इसकी जांच शुरू कर दी गई है। यह पूरी घटना गुरुवार की है। डीएसपी महेश चौधरी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। तीनों महिलाओं की मौत कैसे हुई है? फिलहाल पूरी मामला की जांच की जा रही है। पुलिस के अब फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही पूरे मामला की खुलासा हो पाएगा।

About Post Author

You may have missed