पटना में सड़क जाम के दौरान हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
पटना। पालीगंज मंगलवार को स्थानीय बाजार सहित कई चौक चौराहे पर वाहन चालको ने नए परिवहन कानून के विरोध में सड़क जाम किया। जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा नए परिवहन कानून पूरे देश मे लागू किया गया है। जिसको लेकर सभी जगह वाहन चालको के बीच आक्रोश देखने को मिल रही है। जिसके तहत चालको ने 3 दिनों तक हड़ताल का आह्वान कर सरकार को बताया है कि जबतक नए परिवहन कानून को वापस नही लिया जाएगा तबतक सभी वाहन चालक बिरोध में हड़ताल पर रहेंगे। यदि उनकी बात नही मानी गयी तो मजबूरन आंदोलन करेंगे। वही, हड़ताल के पहले दिन नए कानून के बिरोध में वाहन चालकों ने पालीगंज स्थित बिहटा चौक पर आगजनी कर आवागमन बाधित किया। वही, पालीगंज अनुमंडल कार्यालय के पास चौक पर भी चालको ने सड़क जाम कर दिया। जहां से कार पर सवार होकर गुजर रहे पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी लाल सिंह के पुत्र मुकेश सिंह को सड़क जाम कर रहे चालको के साथ मारपीट हो गयी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने सड़क से जाम हटाया। वही इस सम्बंध में पालीगंज पुलिस ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाने में लिखित शिकायत किया गया है। मामले की जांच किया जा रहा है।