PATNA : कदमकुआं में मुफ्त में जलेबी नही देने पर बदमाशों ने मिठाई दुकानदार से की मारपीट, शरीर पर गर्म तेल फेंका
पटना। राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसके बावजुद भी राज्य में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम ले रहा है। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास का है। जहां बदमाशों ने मिठाई दुकानदार से मारपीट कर उसेक दुकान में तोड़फोड़ किया है। वहीं जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर गर्म तेल उड़ेल दिया है। घटना बीती बुधवार की देर रात का है। बताया जा रहा मिठाई दुकान पर कुछ बदमाश आए और दुकानदार से जलेबी मांगे, लेकिन दुकानदार ने जलेबी देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसके दुकान में तोड़फोड़ भी किया। वहीं बदमाशों ने दुकानदार पर गर्म तेल फेंक दिया। इस घटना में दुकानदार बालबाल बच गया है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलन के बाद कदमकुआं थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।