September 8, 2024

मछली मारने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के मीरगंज में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बहस से शुरू हुआ विवाद हाथापाई पर पहुंच गया। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने विरोधी पक्ष के युवक पर पिस्टल के बट से मारकर लहूलुहान करने का आरोप लगाते हुए मीरगंज थाने में आवेदन दिया है। घायल युवक को इलाज के लिए धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां युवक का इलाज जारी है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के लिबरी नदी इलाके की है। घायल युवक की पहचान रंगपुरा के कुंजरा टोला निवासी मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है। वहीं मारपीट के आरोपी युवक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा वर्मा कॉलोनी के कुंजरा टोला निवासी मोहम्मद रिजवान के बेटे मोहम्मद सिकंदर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मोहम्मद सलमान ने बताया कि वह बुधवार शाम करीब 6:30 बजे लीवरी नदी में मछली मार रहा था इसी दौरान मो सिकंदर अपने सहयोगियों के साथ आ धमका और मछली मारने से मना करने लगा। इसपर वो और उसके दोस्तों ने आपत्ति जताई। रोकटोक का विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्ष के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई, जिसके बाद मारपीट के क्रम में मो. सिकंदर ने कमर से पिस्टल निकाला और पिस्टल के बट से नाक पर हमला कर दिया, जिससे वो लहूलुहान होकर गिर पड़े। मारपीट के बाद सभी युवक भाग खड़े हुए। वहीं घायल युवक को उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया, जहां इलाज के बाद वे मीरगंज थाना पहुंचे और मारपीट किए जाने को लेकर युवक के विरुद्ध आवेदन किया है। वहीं मारपीट को लेकर मीरगंज थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मछली मारने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई है। मारपीट के मामले को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed