वैशाली : लूडो खेलने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, युवक की जमकर हुई पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वैशाली। बिहार के वैशाली जिलें के महुआ थाना क्षेत्र में इन दोनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। वायरल वीडियो बीते 30 अगस्त की बताया गया है। जानकारी के मुताबिक लूडो खेलने को लेकर दो पक्षों में दो सप्ताह पहले विवाद हुआ था। हालांकि उस वक्त दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था। जिसके बाद 30 अगस्त को महुआ थाना क्षेत्र के छ्तवारा गांव निवासी मोहम्मद शाकिर का पूत्र सिमरान जब महुआ से घर लौट रहा था। तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसको बेरहमी से पीटने शुरू कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे महुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। वही पीटाई की घटना का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया है।
इस संबंध में घायल युवक ने महुआ थाना के पुलिस अधिकारी से लिखीत शिकायत की है। लिखित शिकायत में सिमरान ने बताया की पवन कुमार, पंकज कुमार दोनों पिता चंदेश्वर राम, मजीत कुमार पिता सुंदेश्वर राम, आशुतोष कुमार पिता आशिक राम, अशोक राम पिता महेंद्र राम, चंदेश्वर राम पिता विंदा राम सभी महुआ थाना क्षेत्र के छ्तवारा रायभान गांव निवासी बताया गया है। इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार सक्सेना ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में आवेदन प्राप्त हुआ है जांच पड़ताल के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।