February 23, 2025

पटना में दबंगों के दो गुटों में जमकर मारपीट, इलाके में खूब हुई पत्थरबाजी

पटना। फुलवारी शरीफ में बुधवार की देर रात दो दबंग गुटों के लोग आपस में भीड़ गये और देखते देखते ही पत्थरबाजी होने लगी। मामला एक कठ्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद का परिणाम है। पत्थरबाजी की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंचे पुलिस ने लाठियां भांजकर सबको खदेड दिया। मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। शहर के जिस स्थान चौराहा पर वारदात हुई वह शहर का हृदय स्थली माना जाता है। हंगामे के बाद सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया की जब लोग इफ्तार की तैयारी कर रहे थे और बाजार में भीड़ थी उसी समय एक कठ्ठा जमीन को लेकर हो रहे विवाद ने तुल पकड़ लिया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और जम कर हंगामा हुआ। हंगामे की खबर पा कर पुलिस मौके पर पहुंची मगर वह कुछ नहीं कर पाई। एएसपी फुलवारी शरीफ ने बताया कि एक कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।हंगामे करने वालों की तलाश की जा रही है। कई नाम आये हैं जिनको पुलिस खोज रही है।

You may have missed