December 23, 2024

गया :  मोहल्लें के आपसी विवाद में दो गुटों में मारपीट, गोली लगने से युवक घायल

गया। बिहार के गया जिलें में शेरघाटी स्थित रमना मोहल्ला में आपसी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई तथा गोलियां चली। गोली चलने से एक अजहर उर्फ कैलु नामक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी लाया गया है। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजनों ने बताया कि मेला में लड़ाई झगड़ा हो रहा था। उसी के पास उर्दू मोहल्ला के रहने वाले कैलू उर्फ अजहर की बिस्कुट की फैक्ट्री है। लड़ाई का शोरगुल सुनकर अजहर वहां पर गया था।

इसी बीच झगड़ा कर रहे लोगों द्वारा गोली चला दिया गया। जो अजहर को लगी। जिसमें अजहर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। अजहर उर्दू मोहल्ला का रहने वाला है। गोली लगने की खबर पहुंचते ही उर्दू मोहल्ला एवं रमना मोहल्ला से सैकड़ों आदमी अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए हैं। अजहर के ममेरा भाई नौशाद आलम ने बताया कि लड़ाई झगड़ा का कारण क्या है। मुझे पता नहीं है। इससे लड़ाई नहीं हो रही थी। बल्कि यह देखने चला गया था। जिसका वह शिकार हो गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed