नवादा में गांव की 48 बीघा जमीन के लिए दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट, तीन लोग गिरफ्तार
नवादा। बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगनी गांव में 48 बीघा जमीन के लिए दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला बुधवार की देर रात का है, जहां राम प्रसाद यादव का छोटा भाई कुलदीप यादव ने अपने ही बड़े भाई वह परिवार के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। लाठी डंडा से पीट-पीटकर चार लोगों की गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जहां राम प्रसाद यादव, गौरी देवी, सुंदरमा देवी वह मालो देवी गंभीर रूप से घायल है। घायलों ने बताया कि 48 बीघा जमीन को लेकर 2 साल से लगातार विवाद चल रहा है। 4 बार पंचायत का फैसला सुनाने के बावजूद भी छोटा भाई कुलदीप यादव के द्वारा पंचायत के फैसला को भी इंकार कर दिया जाता है और वह जमीन हड़पना चाहता है। जब भी जमीन पर कुछ भी करते हैं तो कुलदीप यादव के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।
वही बुधवार की देर रात भी कुलदीप यादव ने घर में घुसकर 4 परिवार के साथ लाठी-डंडा के साथ मिलकर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मारपीट की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस रजौली को दी गई, जहां मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी दरबारी चौधरी के द्वारा तीन लोगों को मारपीट के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही मारपीट के दौरान तीन व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है, जिसे चिंताजनक हालत में रेफर कर दिया गया है।