February 24, 2025

सहरसा में 2 गुटों में जमकर बवाल : गाड़ी पार्किंग को लेकर दवा व स्वर्ण व्यवसायी आपस में भिड़े, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

सहरसा। बिहार के सहरसा में गुरुवार की रात गाड़ी पार्किंग को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें 6 लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही यह पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक की बताई जा रही है। एक पक्ष के मिथुन, आशु, अभिषेक चेतन्य सभी दवा प्रतिनिधि और दूसरे पक्ष के स्वर्ण व्यवसायी संजय स्वर्णकार के बीच देर शाम बाइक पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतनी ज्यादा बढ़ गया कि विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। वही घटना से आक्रोशित दवा प्रतिनिधि थोड़ी देर के बाद अपने और सहयोगियों के साथ दूसरे पक्ष के स्वर्ण व्यवसायी के दुकान पर पहुंचा। जहां दूसरे पक्ष के स्वर्ण व्यवसायी अपने सहयोगी के साथ अपनी दुकान के आगे रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान फिर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। बहस होते-होते मारपीट होने लगी। वहीं स्वर्ण व्यवसायी संजय स्वर्णकार ने इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही जाम हटाने को लेकर सदर थाना की पुलिस पहुंची और दूसरे पक्ष को समझा बुझाकर रोड जाम को हटाया गया। एक पक्ष के दवा प्रतिनिधि को भी घटना स्थल से हटने को कहा गया। लेकिन दोनो पक्ष उक्त घटना स्थल से नहीं हटा और फिर पुलिस के सामने ही मारपिट और पत्थर बाजी करने लगा। जिस दौरन पुलिस लाठी चार्य भी किया। लाठी चार्य के बाद दोनो पक्ष घटना स्थल से भाग गया। स्थिति अभी सामान्य है।

You may have missed