November 21, 2024

गया में मूर्ति विसर्जन में जमकर मारपीट, 18 लोग घायल, 13 की हालत गंभीर

गया। बिहार के गया जिले में देर रात मां लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें 18 लोग घायल हो गए। 13 की हालत गंभीर है। गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने पहने पत्थर फेंका और लाठियों से हमला किया। घायल गौरव कुमार ने कहा कि डीजे को लेकर विवाद हुआ। दूसरे पक्ष के लोगों ने तार तोड़ दिया। लाठी-डंडे से हमला किया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ प्रभाकर सिंह और सीओ निकीता कुमारी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घटना वजीरगंज प्रखण्ड की अमैठी पंचायत के मदरडीह गांव की है। मदरडीह गांव में दो टोले हैं। एक कोयरी टोला और दूसरा यादव टोला। दोनों टोले में अलग-अलग माता लक्ष्मी की मूर्ति बैठाई जाती हैं। रविवार को यादव टोले की मूर्ति विसर्जित की गई थी। वहीं, कोयरी टोले की मूर्ति देर शाम विसर्जित की जा रही थी। रेफर होने वालों में अजीत कुमार पिता बृजनन्दन प्रसाद, नीतीश कुमार पिता बृजनन्दन प्रसाद, पीयूष कुमार पिता सुनील वर्मा, शशिकांत कुमार पिता दीनानाथ प्रसाद, उदय कुमार पिता दीनानाथ प्रसाद, नीतीश कुमार पिता अनिल कुमार वर्मा, गौरव कुमार पिता मनोहर प्रसाद, बाल्मीकि कुमार पिता दीनानाथ प्रसाद, सौरभ कुशवाहा पिता कपिल देव प्रसाद, मनीष कुमार पिता अशोक प्रसाद, राजीव रंजन कुमार पिता दिलीप प्रसाद और हिमांशु कुमार पिता डॉ. उमेश प्रसाद शामिल हैं। बीडीओ प्रभाकर सिंह ने कहा कि डीजे पर जाति विशेष गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। 13 को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 5 का सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पाण्डेय, सीओ निकिता कुमारी, प्रशिक्षु बीडीओ श्रीनिवास पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed