नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व शुरू, सीएम नीतीश ने बिहारवासियों को दी छठ की शुभकामनाएं
पटना। नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, वैशाली समेत पूरे राज्य के घाटों पर सुबह से ही व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। व्रतियों ने गंगा में स्नान किया। नए कपड़े पहनकर भगवान भास्कर की पूजा की। इसके बाद नदी का पानी लेकर व्रती घर पहुंचे। इसी पानी से कद्दू-भात, चने की दाल का प्रसाद बनाया गया। व्रती आज इसे ही खाएंगे। महापर्व के पहले दिन भोजन में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं होता है। इस दिन लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल बनती है। जिसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। मन, वचन, पेट और आत्मा की शुद्धि के लिए छठ व्रतियों के पूरे परिवार के साथ कद्दू-भात खाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। कद्दू में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है। जिससे इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है। सीएम ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सीएम ने राज्य की प्रगति के लिए की प्राथना: सीएम ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। सीएम ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है। वहीं राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनायें।
आज से महापर्व की शुरुआत
बता दें यह त्यौहार नहाय खाय से शुरू होता है, जो कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इसके बाद पंचमी तिथि को खरना, षष्ठी को छठ पूजा और सप्तमी तिथि को उषा अर्घ्य के साथ इसका समापन होता है। इस साल छठ पूजा 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक मनाई जाएगी।
सीएम के यहां होगी छठ पूजा
हर साल सीएम नीतीश कुमार के परिवार के लोग छठ व्रत करते हैं। पिछली बार सीएम आवास में छठ पूजा हुई थी। सीएम नीतीश कुमार की भाभी, बहन सहित परिवार के कई सदस्यों ने छठ व्रत किए थे। इस साल भी सीएम आवास में छठ पूजा धूमधाम से की जाएगी। इसके अलावे बिहार सरकार के कई मंत्री अपने आवास में छठ पूजा मनाते हैं।