पटना में फैशनेबल ड्रेस में घूम रहीं हैं महिला चोर : पलक झपकाते ही गायब कर दी सोने के आभूषण, पूरी घटना CCTV में कैद

पटना। राजधानी पटना में में महिला चोर गैंग सक्रिय हो गई है। कपडें का पहनावा ऐसा की कोई भी धोखा खा जाए। बता दे की टिप-टॉप ड्रेसिंग धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलती दो शातिर महिलाओं ने एक ज्वेलरी दुकान में लाखों रुपए के कीमती सोने की एक जोड़ी चूड़ी पर हाथ साफ किया और दुकान के स्टाफ के सामने फरार हुई है। वही यह पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद इलाके में स्थित कल्याणी ज्वेलर्स का है। जहां, 2 शातिर महिला ग्राहक बनकर पहुंची व सेल्स गर्ल से सोने के कंगन और चूड़ी दिखाने की डिमांड की। वही दुकान में मौजूदा महिला स्टाफ ने ग्राहक बनकर आई दोनो महिलाओं को सोने का सामान दिखाने लगी। वही शातिर महिला ग्राहक ने पहले सोने के चूड़ी को देखना शुरू किया फिर पसंद नही आने का बहाना बना और स्टॉक दिखाने की डिमांड की। सेल्स गर्ल स्टाफ ने और भी सोने की चूड़ियां उन्हें दिखाया जिस दौरान साथ आई दूसरी महिला ने सोने के गले का हार दिखाने को कह अपने बातों में उलझाया इधर शातिर महिला ने सोने की चूड़ियां गायब कर दी। हालांकि, शातिर महिलाए चोरी में सफल होने पर वहां से निकलने की जल्दबाजी कर फरार हो गई। दरअसल, महिलाओं के जाने पर सेल्स गर्ल स्टाफ ने जब काउंटर पर रखे ज्वेलरी का मिलान किया तो उसमे एक जोड़ी चूड़ियां गायब मिला जिसका वजन 51.030 ग्राम बताया जा रहा है। वही आनन-फानन में जब पीड़ित दुकान के सेल्स मैनेजर शेख मुसबिर ने दुकान में लगे CCTV कैमरे को खंगाला जिसमे शातिर चोर महिलाओं का करनामा दिखा है। फिलहाल इस घटना की जानकारी गर्दनीबाग थाने की पुलिस को लिखित आवेदन सेल्स मैनेजर द्वारा दिया गया है, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर उन शातिर महिला चोरी की तलाश में जुटी है।
