पटना : दुकान से सिगरेट पीने वाले दो भाइयों ने रुपया मांगने पर की महिला दुकानदार की पिटाई, इसके बाद ये किया

पटना । मसौढ़ी थाने के क्रिमंदीचक गांव के किराना दुकान से सिगरेट लेकर पीने वाले दबंग भाइयों से रुपये मांगने पर महिला दुकानदार की पिटाई की गई। पैसा मांगते ही आरोपित भाइयों सह पुनपुन के निर्माणचक गांव के उत्तम पाल और शिवम पाल ने महिला दुकानदार सुग्गा देवी को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। बचाने आई बहू रानी देवी व पोता प्रिंस कुमार एवं पोती मानसी कुमारी को भी पीटा।

इसके बाद आरोपितों ने दुकान में तोड़फोड़ की नकद रुपये और मोबाइल छीनकर ले गए। बता दें कि पीड़िता दुकानदार स्थानीय वार्ड सदस्य सह आशा कार्यकर्ता की सास है।
इस संदर्भ में पीड़िता सुग्गा देवी ने रविवार को मसौढ़ी थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपितों की गिरफ्तारी और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपित नशे में धुत थे। ग्रामीणों को आते देख दोनों आरोपित भाग गए।