November 8, 2024

राजधानी के बाढ़ अनुमंडल में फीस मांगने पर महिला प्रिंसिपल को 4 युवको ने पिटा, FIR दर्ज

बाढ़, पटना। बिहार की राजधानी पटना के अनुमंडल बाढ़ के ब्लाक मोकामा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। शनिवार को हाथीदह थाना क्षेत्र के औंटा में एक निजी स्कूल की महिला प्रिंसिपल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। घटना की शुरूआत ट्यूशन फीस को लेकर हुई। स्कूल प्रिसिंपल ने ट्यूशन फीस मांगा तो सभी युवकों ने उनका दुपट्टा खींच लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। राजधानी के औंटा स्थित एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि वह शनिवार को बच्चों का क्लास ले रही थी। उसी दौरान क्लास में 3 युवक आए और बोलने लगे कि तुम्हारा स्कूल चलने नहीं देंगे। इतना हीं नही वे तीनों महिला प्रिंसिपल का दुपट्टा खींचकर उन्हें क्लास रूम से घसीटते हुए बाहर ले गए। और फिर सभी ने मिलकर उनकी बेरहमी से लात घूंसों से पिटाई कर दी।

शर्मनाक घटना के मामले में चारों के खिलाफ मानजद FIR

दुपट्टा खींचकर क्लास रूम से घसीटते हुए बाहर ले जाने के बाद निजी स्कूल की महिला प्रिंसिपल को मनबढ़ो ने बेरहमी से पीटा। पिटाई के दौरान चींखनें की आवाज सुनकर महिला प्रिंसिपल के बचाव में उतरे पति को भी उन्होंने जमकर पीटा। निजी स्कूल के प्रिंसिपल के पति का सभी हमलावरों नें मिलकर पत्थर से सिर फोड़ दिया। फिलहाल पति का इलाज बेगूसराय जिले के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। निजी स्कूल का संचालक लखीसराय जिले के बड़हिया थानाक्षेत्र के धीराडाढ़ गांव का रहने वाला है। महिला प्रिंसिपल ने बताया कि मारपीट करने वाले चारों आरोपितों में कुंदन यादव, प्रेम कुमार, नाथू यादव और राजा कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी हाथीदह थाना क्षेत्र के औंटा के रहने वाले हैं। हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब आख्तर ने बताया कि फीस को लेकर विवाद हुआ है। चारों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed