December 22, 2024

पूर्णिया में ग्रुप लोन से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

पूर्णिया। पूर्णिया में ग्रुप लोन से तंग आकर शुक्रवार देर को एक महिला के खुदकुशी का मामले सामने आया है। महिला के ससुर अनमोल महतो ने बताया कि घर की स्थिति खराब होने की वजह से आरोहन फाइनांस से सितंबर 2024 में 45 हजार रुपए एक लोन ली थी। जिसकी मासिक किस्त 2500 रुपए जमा करना होता था। जिसे चुकाने में महिला अमसर्थ थी। लोन का किस्त चुकाने का तीसरा महीना दिसंबर में मंगलवार को था। फाइनांस कर्मी लोन किस्ती के लिए शुक्रवार को भी घर आए थे लेकिन महिला की हालत खराब रहने से वो किस्त जमा नहीं कर पाई। जिसके बाद ग्रुप लोन वाले गाली गलौज करके गए हुए थे। उसने एक दिन का समय मांगा था कि हम रुपया भेज देंगे इसके बाद फोन के जरिए से भी काफी तंग किया गया। जिसके बाद वो शुक्रवार देर शाम अपने घर मे साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच करने में जुट गई। मृतक महिला सरसी थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदहा पूर्व पंचायत के बरैना टोल वार्ड 8 निवासी लवकुंज महतो की पत्नी बेबी देवी (28) थी। घर में महिला अपने दो बच्चे और सास-ससुर के साथ रहती थी। पति बाहर रहकर काम करता था। ग्रुप लोन और घर की आर्थिक तंगी की वजह से वो काफी तनाव में रहती थी। कर्ज के बढ़ते दवाब में आकर महिला ने खुदकुशी की है। मृतक महिला के साथ समूह में काम करने वाली महिला अनीता देवी ने बताया कि बेबी देवी पहले से भी 5 या 6 समूह का लॉन चला रही थी और इस वजह से काफी तनाव में रहती थी। वहीं, आरोहण बैंक धमदाहा के कलेक्शन एजेंट नीतीश कुमार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हमलोग बुधवार को इनसे लोन का किश्त मांगने गए थे। उन्होंने कहा था आपलोग जाइए हम पैसा भेज देंगे। उसके बाद भी उन्होंने पैसा नहीं भेजा। हमलोग ने किसी प्रकार धमकी नहीं दिया है। सारसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच सरसी पुलिस कर रही है। वहीं, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। परिजन आवेदन में जो भी लिखकर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतका के शव को सारसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच सरसी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है,परिजन आवेदन में जो भी लिखकर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed