सीवान में फिर जहरीली शराबकांड की आशंका; 3 की संदिग्ध मौत, 3 हालत नाजुक
सीवान। बिहार के सीवान जिले में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। वही तीन अन्य की हालत नाजुक बतायी जा रही है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतें हुई है हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले पर पुलिस या प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों के बीच जहरीली शराब से मौत होने की चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार, एक साथ तीन लोगों की मौत से सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र स्थित हरदिया गांव में मातम का माहौल है। वही चर्चा यह भी है कि गांव में कुछ और लोग भी बीमार हैं। जिसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों के परिजनों ने शव दाह संस्कार तक कर दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।