एफसीआई में अनलोड किए जा रहे एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद एक स्कॉर्पियो एक हौंडा सिटी कार , पल्सर बाइक व स्कूटी के साथ चार गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ । शराबबंदी में भी अवैध रूप से शराब तस्करों ने फुलवारी को सेफ जोन बना रखा है जिसका ताजा मामला एक ट्रक अंग्रेजी शराब एफसीआई रोड से बरामद होने को बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो एक होंडा सिटी कार एक पल्सर एवम एक स्कूटी के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है । स्थानीय लोगो की माने तो शराबंदी के बाद से ही एफसीआई रोड में शराब की बड़ी बड़ी खेप लाकर शहर में बेचने का धंधा बदस्तूर जारी है । पहले ही यहाँ से एक ट्रक अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी जा चुकी है जिसका पीछा मेहन्दीया पुलिस करते हुए फूलवारी तक आ पहुंची थी । उस शराब के धंधेबाज भी उस वक्त जेल भेजे गए थे । 96 बोतल बरामद शराब में हरियाणा मेड इम्पेरियल ब्लू, रॉयल स्टेग,रॉयल किंग इत्यदि है । बताया जाता है कि गुरुवार की भोर में पुलिस ने एफसीआई रोड में गुप्त सूचना पर छापेमारी की थी जहां पुलिस टीम को देखते ही अन्य धंधेबाज फरार होने में सफल हो गए । पकड़े गए लोगो से फरार हुए धंधेबाजो के बारे में पूछताछ किया जा रहा है ।
पुलिस ने बताया कि इम्पेरियल ब्ल्यू और अन्य ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के कार्टून से भरी ट्रक से शराब अनलोड करने के लिए एफसीआई रोड में ट्रक खड़ा किया गया था । इससे पहले की शराब की कार्टून अनलोड किया जाता फूलवारी शरीफ थाना की पुलिस वहां पहुंच गई और धंधेबाजों में हड़कम्प मच गया । पुलिस ने वहा से एक स्कॉर्पियो , एक होंडा सिटी कार एक पल्सर बाइक सहित एक स्कूटी भी बरामद करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।साथ ही इनलोगों के पास से आधा दर्जन मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है ।
थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि पकड़े गए लोगो ने पुलिस को पूछताछ में स्वीकार किया है कि फूलवारी के मिन्हाज नगर निवासी मो रफी ने अंग्रेजी शराब को बड़ी खेप मंगवाई थी । उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है । वहीं पकड़े गए ट्रक चालक हरियाणा के सोनीपत निवासी सतीश कुमार , फूलवारी के ख़लीलपूरा निवासी मो सुलेमान का बेटा आसिफ़ सुलेमान उर्फ विक्की ,बोरिंग रोड पटना निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र कुणाल कुमार उर्फ सोनू और ब्रह्मपुर निवासी किशोर प्रसाद के बेटे ऋषभ राज को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । बरामद स्कॉर्पियो ऋषभ की पत्नी के नाम से है जबकि हौंडा सिटी कार , पल्सर व स्कूटी मालिक का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार कुणाल पहले भी जेल जा चुका है ।