February 7, 2025

फतुहा : मालगाड़ी के रैक व ट्रक के बीच दबकर ट्रक खलासी की मौत

फतुहा। मंगलवार को रेलवे यार्ड में उस समय मजदूरों व व्यवसायियों के बीच अफरा-तफरी मच गई जब माल अनलोडिंग के लिए खड़ी मालगाड़ी के रैक व ट्रक के बीच दबकर ट्रक खलासी की मौत हो गई। यह घटना देख ट्रक का चालक ट्रक को उसी अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मालगाड़ी के रैक व ट्रक के बीच फंसे खलासी के शव को बाहर निकाल कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।
रेल पुलिस के मुताबिक, शव की पहचान नहीं हो पायी है। रेल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वैसे पुलिस के मुताबिक मृतक मोकामा तरफ का रहने वाला है तथा ट्रक डेहरी आॅन सोन की है। बताया जाता है कि ट्रक चालक ट्रक को बैक कर मालगाड़ी के रैक के पास ले जा रहा था तभी ट्रक की गति बढ़ गयी और ट्रक का पिछला हिस्सा मालगाड़ी के रैक से जा टकरायी। इसी दरम्यान ट्रक को पीछे कराने के चक्कर में दोनों के बीच चपेट में आ गया और दब गया। रेल पुलिस खलासी के शव को पहचान कराने में जुटी है।

You may have missed