December 22, 2024

नये साल में फतुहावासियों को मिलेगा फुट ओवरब्रिज का सौगात

file photo

फतुहा। नये साल के आगमन पर जहां फतुहा शहर को सौन्दर्यीकरण में रेलवे ट्रैक के उपर बन रहे फुट ओवरब्रिज का सौगात मिलेगा। वहीं बीते वर्ष में फतुहा शहर ने अपनी पहचान बनाने वाली ऐतिहासिक लोहा पुल को खो दिया। रेलवे के अधिकारियों की माने तो 130 मीटर लम्बी व सात फीट चौड़ी फुट ओवरब्रिज जनवरी के अंत तक फतुहा शहर को सौंप दिया जाएगा। फतुहावासियों की चिरप्रतीक्षित मांग रहने के कारण शहर के लोगों ने खुशी का इजहार किया है, वहीं ब्रिटिश काल का बना लोहा पुल के टूट जाने से शहरवासी मायूस भी हुए हैं। फुट ओवरब्रिज नये साल में दक्षिणी फतुहा व उत्तरी फतुहा को जोड़ने का काम करेगी, वहीं बीते वर्ष में टूटे लोहा पुल फतुहा के जेहन में सदा के लिए याद किया जाएगा।

सेवानिवृत्त होने पर स्वास्थ्य कर्मी को दी भावभीनी विदाई


फतुहा। सेवानिवृत्त होने पर स्वास्थ्य कर्मी लखन प्रसाद को सीएचसी परिसर में एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई के समय अस्पताल को वर्षों तक सेवा देने के लिए साधुवाद किया गया। विदाई के समय उन्हें अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीएचसी प्रभारी डा सुधा शंकर राय, डा राज कुमार प्रसाद के साथ साथ सीएचसी में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed