फतुहा पुलिस का ‘आपरेशन लीकर’ जारी : घर के अहाते में चुआ रहा था देशी शराब, धंधेबाज फरार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/09/fat-12.jpg)
फतुहा। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस का ‘आॅपरेशन लीकर’ जारी है। बीते दिन जेठुली में बड़ी कार्रवाई की गई थी, जहां घरों में बनाए जा रहे नकली विदेशी शराब का भंडाफोड़ किया था। वहीं गुरूवार को ठेगुआ गांव में एक शख्स द्वारा अपने घर के अहाते में ही देशी शराब चुआया जा रहा था, जब पुलिस को घर की ओर आते देखा तो धंधेबाज घर के अहाते से फरार हो गया। पुलिस ने जमीन में गाडेÞ हुए दो ड्रम मीठा से निर्मित कच्चे शराब को खेतों में बहाकर विनष्ट कर दिया। इसके बाद जमीन से ड्रम को निकालकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने शराब चुआने वाली मशीन को भी जब्त कर लिया है।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस एक केस के अनुसंधान के क्रम में ठेगुआ गांव पहुंची थी। इसी दरम्यान पता चला कि एक शख्स अपने घर के पास ही दिवाल से सटे शराब चुआने का काम कर रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी धंधेबाज पूरे शराब समेत ड्रम को एक चादरनुमा प्लेट से ढककर उपर से कचरा रख दिया था ताकि किसी को पता नहीं चल सके। उनके अनुसार धंधेबाज का पता चल गया है, उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)