February 4, 2025

फतुहा के विकास को लेकर मुख्य पार्षद ने मंत्री से मिलकर सौंपा ज्ञापन

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में नगर के मुख्य पार्षद रुपा कुमारी द्वारा पटना में नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर फतुहा शहर की सौन्दर्यीकरण के लिये एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने फतुहा चौराहा पर जाम से निपटने के लिये महारानी चौक से कॉलेज मोड़ तक उपरी सड़क पुल बनाने की मांग की। इसके साथ गंगा की घाटों की सौन्दर्यीकरण कराने की मांग की और पुनपुन नदी के किनारे खाली पड़े जमीन पर बच्चों व बुजुर्गो के लिये पटना के तर्ज पर एक पार्क बनवाने की मांग भी की। इसके अलावे फतुहा के मूलभूत समस्याओं से भी उन्होंने मंत्री को रु-ब-रु कराया। मौके पर नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य संतोष चंद्रवंशी उपस्थित थे।

You may have missed