फतुहा : 360 लोगों का किया गया वैक्सीनेशन, रजिस्ट्रेशन करायी लेकिन टीका नहीं लगा

वैक्सीनेशन के लिए युवा सबसे आगे
फतुहा। इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के कार्य में काफी तेजी आई है। केन्द्र में 360 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें फ्रंटलाइनर के रुप में एसआईएस सिक्युरिटी कंपनी के 40 महिला गार्ड को भी वैक्सीनेशन किया गया। इसके अलावे युवाओं की संख्या भी सैकड़ों के पार थी। वहीं स्वास्थ्य केंद्र के दूसरे विभाग में 50 लोगों का आरटीपीसीआर के तहत सैंपल लिया गया तथा रैपिड एंटीजन किट से 112 लोगों की कोरोना जांच की गई, लेकिन राहत की खबर यह रही कि इसमें जांच उपरांत एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला।

रजिस्ट्रेशन करायी, मैसेज मिला लेकिन टीका नहीं
फतुहा। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवा महिला ने रजिस्ट्रेशन कराने तथा मैसेज मिलने के बाद भी टीका नहीं दिए जाने की शिकायत की। रेलवे कालोनी की नीतू चन्द्रा ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले वैक्सीनेशन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन के बाद उसके मोबाइल फोन पर टीका देने की तिथि के साथ मैसेज भी आए। लेकिन जब वह टीकाकरण के लिए वैक्सीन सेंटर पहुंची तो पता चला कि उसका लिस्ट में नाम ही नहीं दर्ज है। इसके बाद वह बिना टीका लिए ही घर वापस हो गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि उन्हें वैक्सीनेशन के लिए दुबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा।