February 6, 2025

फतुहा में चौकीदार के बेटे का हत्त्यारोपी समधी के साथ गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ । फतुहा में चौकीदार के बेटे की गोली मार कर हत्त्या करने वाला कुख्यात अपराधी महेश पासवान को संपतचक के उदैनी गांव से उसके समधी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया । साथ ही पुलिस ने महेश के समधी देव बरन पासवान को भी गिरफ्तार किया है । देव बरन पासवान के घर से एक देशी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है । फतुहा थाना के चौकीदार सच्चिदानंद के बेटे सिद्धार्थ की गोली मारकर महेश पासवान ने बीते 4 अगस्त की देर रात्रि कर दिया गया था । इस मामले में महेश पासवान फरार चल रहा था । गोपालपुर थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि महेश पासवान के खिलाफ पहले से एक दर्जन से अधिक संगीन मामले चल रहे हैं । महेश पासवान अपने समधी के घर उदैनी मे छिपकर रह रहा था । गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और 12 जिंदा गोली भी बरामद हुआ है । गिरफ्तारी की यह करवाई फतुहा और गोपालपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की है ।

You may have missed