February 7, 2025

कटिहार में अंतरजातीय विवाह कराने पर पिता को बांधकर पीटा, जानें पूरा मामला

कटिहार । जिले में अंतरजातीय विवाह कराने पर पिता को बांधकर पीटने की खबर सामने आई है। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में एक आवेदन देकर एफआईआर कराई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली और एफआईआर कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

फलका थाना क्षेत्र की हथवाड़ा पंचायत के बिहार टोला के माताल हेंब्रम ने गांव के मर्रर व अन्य के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन देकर एफआईआर कराई है।

थानाध्यक्ष उमेश पासवान के संज्ञान में आते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली व आवेदन के आलोक में एफआईआर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी अपनी जाति में झारखंड में की थी। बेटी को बच्चा नहीं होने से उसका पति छोड़ कर चला गया।

इसके बाद एक साल पहले उन्होंने बेटी की शादी रमनाकोल गांव के जीवन मरैया के साथ करवा दी। विवाह के बाद बेटी ससुराल चली गई। अब बेटी का एक बच्चा है।

पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों बेटी मेरे घर आई हुई थी तभी रात में गांव का मर्रर सीताराम मरांडी, प्रधान मरांडी, तल्लू मरांडी और बबलू टूडू सभी उनके घर आए और कहा कि तुम्हारे ऊपर बेटी की दूसरी जाति में शादी करने को लेकर पंचायती है और गाली देने लगे। पीड़ित ने बताया कि बेटी की शादी संथाल जाति के ही लोहार से शादी की है। इसमें कौन सी गलत बात है।

इस बात पर मर्रर के साथ आए लोग भी गाली गलौज करने लगे और मर्रर के आदेश पर मुझे पंचायत में ले गए और रस्सी से बांधकर मारपीट करने लगे।

मर्रर के बेटे ने एक लाख रुपये की मांग की। रुपये देने की बात कबूल करने पर उन्होंने मारना-पीटना बंद किया और रस्सी से खोल दिया।

किसी तरह मैंने 30 हजार रुपये दिए तो मर्रर के दोनों बेटों ने कहा कि 70 हजार और देने हैं। 10 दिन का समय दिया और कहा कि समय पर रुपये नहीं दोगे तो गांव से भगा देंगे। वहीं मर्रर ने मुझसे सादे कागज पर अंगूठे का निशान लगवा लिया।

 

You may have missed