January 7, 2025

अरवल : दीवार गिरने पिता-पुत्र मलबे में दबे, दोनों की हुई मौत

अरवल। बिहार के अरवल जिले में पिता-पुत्र एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गये। दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गयी। मामला जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां कटेसर गांव में ये हादसा हुआ है। दोनों के मलबे में दबने के बाद कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोगों ने जुटकर दोनों को मलवे से बाहर निकाला लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, अनुसार, अपने बेटे को स्कूल छोड़ने पिता जा रहे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ। बताया जाता है कि मिट्टी की दीवार पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। दीवार गिरने के बाद दोनों उसके मलवे में दब गये जिससे मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं। मृतक कटेसर गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed