बांका में नाबालिक बेटी का पिता ने किया यौन शोषण, मां दर्ज कराई शिकायत तो हुआ फरार
बांका। बिहार के बांका जिले में पत्नी ने पति के ऊपर नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया और घर से फरार हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उन्हें तीन बेटी और दो बेटा है। उनके पति का नाम अजय दास है और शादी विवाह और अन्य कार्यक्रमों में हलवाई का काम करते है। कमाई का आधा हिस्सा वह शराब व अन्य तरह के नशे में उड़ा देते है। नशा करने के बाद वह अक्सर बेटी के साथ छेड़छाड़ करते थे। इससे मजबूर होकर बड़ी बेटी को मौसी के घर हरियाणा भेजना पड़ा। इसके बाद भी वह नहीं सुधरे और दूसरी बेटी (13) के साथ पिछले दो सालों से यौन शोषण कर रहे थे। जब इसका विरोध किया तो पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मारपीट की और घायल कर दिया। पीड़ित महिला ने आगे बताया कि जब कोई उपाय नहीं बचा तो थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत किए है। वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से आवेदन मिला है जांच की जा रही है।