पटना में नाबालिक बेटी का पिता ने किया दुष्कर्म; मां ने दर्ज कराया, आरोपी गिरफ्तार
पटना। राजधानी के नौबतपुर में एक पिता ने बुधवार की देर रात अपने घर में सो रही नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी के शोर शराबे, हल्ला करने के बाद घर के परिवार के लोग जाग गए। परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत नौबतपुर थाने में की। घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार पिता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पीड़ित बेटी को मेडिकल के साथ-साथ न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करने के लिए भी प्रयास में जुट गई है। नौबतपुर के एक गांव में 40 वर्षीय दो बेटी के पिता मेहनत मजदूरी करके अपने और अपने परिवार चलाता था। दो बेटियों में एक बेटी की उम्र लगभग 14 वर्ष जबकि दूसरी बेटी की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है। बुधवार की रात परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। इसी दौरान पिता अपनी नाबालिग बेटी(14) के पास पहुंची और उसके साथ दुष्कर्म किया।
मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
घटना के बाद बेटी के हल्ला मचाने से परिवार के लोग जाग गए। बेटी ने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी अपनी मां को दी। मां ने इसकी लिखित शिकायत नौबतपुर थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बेटी की मां के द्वारा यह बताया गया है कि कई बार उसके पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ गलत करने का प्रयास किया था। वहीं बांका में भी सोमवार को एक ऐसी घटनाएं सामने आईं थी, जिसमें पिता ने ऐसा पाप किया जिसकी कोई माफी नहीं। पिता 3 साल से दो बेटियों से दुष्कर्म कर रहा था। बेटियां गर्भवती हुईं। एक ने संतान को जन्म दिया तो दुष्कर्मी पिता ने बच्चे को बेच दिया। आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया गया है। दो नाबालिग बेटियों के साथ तीन साल तक दुष्कर्म कर एक शख्स ने पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। हद तो यह कि जब छोटी बेटी गर्भवती हुई तो आरोपी पिता ने आशा कार्यकर्ता के साथ मिलकर जन्मी बच्ची को बेच दिया।