गुजरात की फैक्ट्री में काम करने गया था तीन बच्चों का पिता, कर ली दूसरी शादी

पटना । पत्नी व तीन बच्चों के लिए सात माह पहले गुजरात की एक फैक्ट्री में मजदूरी करने गया धनरुआ थाना के पनपुरा गांव का धनेश चौधरी छठ पूजा में जब घर लौटा तो बच्चों के लिए कपड़े खिलौने के अलावा दूसरी मां भी अपने साथ लेकर आया। दरअसल धनेश चौधरी ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा ली।

इधर, घर में बच्चे व उसकी पत्नी सीमा देवी धनेश के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी उसे क्या पता था कि वह साथ में सौतन भी लेकर आएगा। धनेश चौधरी की सीमा से 11 वर्ष पहले शादी हुई थी। उसके दो बेटे व एक बेटी भी है। सात माह पूर्व कमाने के लिए जब वह गुजरात गया तो इस दौरान उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ जहानाबाद जिले के काको अपने मायके चली गई। इधर उसे जैसे ही पति की दूसरी शादी करने की जानकारी हुई तो वह अपने परिजनों व बच्चों के साथ मंगलवार को अपने ससुराल पनपुरा पहुंची।
हद तो तब हो गई जब इस दौरान विरोध जताने पर पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने सीमा व उसके मायके वालों की पिटाई कर दी और उसे अपनाने से साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं उनलोगों ने उसे घर से जबरन बाहर निकाल दिया व दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीड़िता सीमा ने धनरुआ थाने में पति धनेश चौधरी सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज किया है।