ऑटो चालक हत्या में बेटे का बड़ा बयान, कहा- जमीन विवाद में हुआ पिता का मर्डर, दर्ज करवाया 3 के खिलाफ प्राथमिक
पटना। दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा में बीते रविवार को घर से फोन पर बुला कर दिनदहाड़े बदमाशों ने ऑटो ड्राइवर विनय सिंह की हत्या कर दी थी। वही इस बाबत मृतक के पुत्र सोनू सिंह के बयान पर स्थानीय थाना में 3 नामजद और अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। वही इस दर्ज FIR में सोनू ने पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पट्टेदारों ने मेरे पिता विनय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या करवाया है। पहले भी जमीनी विवाद में पट्टेदारों के द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। बता दे की रविवार की सुबह थाने के ढिबारा निवासी विनय सिंह को फोन कर घर से बुलाकर बाइक सवार 3 अपराधियों ने कनपटी व सर में गोली मार कर हत्या कर फरार हो गया था। वही मृतक मसौढ़ी के धनरूआ प्रखंड के रमण विगहा का मूल निवासी है। एक वर्ष से शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिबरा में मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे थे। वही इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र सोनू सिंह के बयान पर 3 नामजद व अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है की मृतक के गांव पर पट्टेदारों से जमीन का विवाद चल रहा था। वही इसी को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।