नवादा : बाइक व गैस टैंकर की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, मां की हालत नाजुक
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/accident.jpg)
नवादा । मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या धाम मंदिर के पास बाइक व गैस टैंकर की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं, मां घायल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद टैंकर का चालक फरार हो गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि बाइक पर मां-बाप व एक बेटा कहीं जा रहे थे तभी एक गैस टैंकर ने उन्हें ठोकर मार दी। इसके बाद पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मां घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक है। इधर हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी गई जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।