December 22, 2024

जहानाबाद : अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का धरना, अपनी मांगों को लेकर DM कार्यालय का किया घेराव

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में अखिल भारतीय किसान यूनियन बैनर तले किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। वही इस धरना में घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव भी शामिल हुए। जहां, उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण किसानों की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिले में सुखाड़ की स्थिति है इसलिए बिजली बिल माफ की जाए। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा की किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जाए। नहर में पानी लाने के लिए सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था की जाए। भाजपा पर निशाना साधते हुए बोले जब केंद्र में BJP की सरकार नहीं थी तो किसानों के हित के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन जब सरकार में आए तो किसानों के जमीन को लेकर उद्योगपतियों को देना चाहते हैं। वही इसके लिए कानून भी बना लिया गया था लेकिन किसान आंदोलन के कारण केंद्र सरकार इस नियम को वापस ले लिया। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के उपज का दाम लागत के 4 गुना दिया जाए। सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जाए। जब तक किसान खुशहाल नहीं होंगा। देश में खुशहाली नहीं आ सकती है। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की जो भी गरीब आहार एवं पइन पर बसे हुए हैं। सरकार उन लोगों को उजाड़ना बंद करे। जब तक सरकार सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं करती है तब तक उन लोगों को उस जगह से नहीं हटाया जाए। गरीबों को जमीन उपलब्ध कराई जाए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed